टीएनपी डेस्क(TNP DESK):धनतेरस के दिन लोग झाड़ू और सोने, चांदी और पीतल जैसे धातु की वस्तु खरीदने हैं. जो शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन धन की देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी की पूजा की जाती है. आज के दिन लोग घर में तरह-तरह की चीजे खरीदने हैं. लेकिन हम आज आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं ,जिनको यदि आप धनतेरस के दिन घर लेकर आते हैं, तो माता लक्ष्मी की कृपा सालों भर बरसती रहती है और माता लक्ष्मी आपसे खुश रहती है.
धनतेरस पर नमक की खरीदीरी जरुर करनी चाहिए
अब तक आप लोगों ने धनतेरस पर झाड़ू बर्तन और सोने चांदी जैसे धातुओं की चीज की खरीदारी की बात सुनी होगी, लेकिन आज के दिन आपको किचन की एक सस्ती चीज जरूर खरीदनी चाहिए, जो बहुत ही शुभ माना जाता है. आज के दिन नमक खरीदने से माता लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करती हैं, और सालों भर आपके घर के भंडार भरे रहते हैं.
इस वजह से माता को नमक से है लगाव
ऐसा माना जाता है कि माता लक्ष्मी समुद्र मंथन से निकली थी और नमक भी समुद्र का ही एक हिस्सा है, इसलिए माता लक्ष्मी को नमक से विशेष लगाव है और जो भी आज के दिन नमक खरीद कर अपने घर लाता है माता लक्ष्मी उसपर प्रसन्न होती है.
4+