टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज यानी मंगलवार से मां आदिशक्ति की उपासना का पावन पर्व चैत्र नवरात्री की शुरुआत हो चुकी है, आज पहले दिन कलश स्थापना के साथ ही मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई, आज अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग अलग रुपों की पूजा की जायेगी.जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा.हिन्दू धर्म में इस नवरात्री का विशेष महत्व है.नवरात्री को लेकर ऐसी धार्मिक मान्यता है कि नवरात्री के दौरान मां दुर्गा नौ दिनों तक धरती पर विचरण करती है, और अपने भक्तों को आशिर्वाद देती है, वहीं इसके साथ ही भक्तों की सभी दुखों को दूर करते हुए सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है.
नौ दिन भूलकर भी ना करें ये 4 काम
वहीं आपको बता दें कि नवरात्री के दौरान भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना और विशेष सेवा करते है, और माता से सुख शांति का आशीर्वाद मांगते है.नवरात्री व्रत की महिमा धर्म ग्रंथों में भी वर्णित है, ऐसी मान्यता है कि जो लोग नौ दिनों तक नवरात्री का व्रत उपवास करते है, और विधि विधान से पूजा अर्चना करते है, तो माता उनको सुख समृद्धि देती है.वहीं इन नौ दिनों तक साफ सफाई के साथ कई जरुरी बातों का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए, ताकि माता नाराज ना हो.तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे कि नवरात्री में कौन सी वो गलतियां है, जिसको करने से बचना चाहिए.
नौ दिनों तक करें सात्विक भोजन
आपको बता दें कि नवरात्री के दौरान मां दुर्गा धरती पर वास करती है, इसलिए इन नौ दिनों तक आपको सात्विक भोजन करना चाहिए, तामसिक भोजन से बचना चाहिए, वरना मां नाराज हो जाती है.
घर और पूजा स्थान को रखें साफ
वहीं नवरात्री के दौरान घर के मुख्य द्वार और पूजा स्थान को साफ रखना चाहिए, वहीं इन जगहों पर विशेष लाईडिंग की व्यवस्था करनी चाहिए, यानी इन जगहों पर अंधेरा बिल्कुल नहीं होना चाहिए.
भूलकर भी ना पहने काले कपड़े
नवरात्री में वैसे तो आप किसी भी रंग के कपड़े पहनकर पूजा कर सकते है, लेकिन इस दौरान विशेष रुप से लाल या पीले रंग के कपड़े ही पहनना शुभ माना जाता है, वहीं आपको खास ख्याल रखना चाहिए कि काले कपड़े ना पहने.पूजा के दौरान भूलकर भी काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए.
घर में ना रखें बेकार चीजें
वहीं नवरात्री से पहले ही घर की साफ सफाई कर लेनी चाहिए, और घर की सारी बेकार चीजों को फेंक देना चाहिए, ऐसी चीजों से आपको घर में नाकारात्मक शक्ति का वास होता है, इसलिए इसको पहले ही हटा लेना चाहिए.
4+