Magh Purnima 2026:माघ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी दान न करें ये चीजें, वरना लाभ की जगह हो जाएगा नुकसान


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):एक वर्ष में कुल 12 पूर्णिमा की तिथि आती है. वही माघ पूर्णिमा की बात की जाए तो माघ पूर्णिमा का हिंदू धर्म में काफी ज्यादा महत्व माना जाता है.ये विशेष रूप से दान पुण्य के लिए काफी ज्यादा अच्छा शुभ माना जाता है. इस दिन नदी में स्नान करने की परंपरा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन नदी में स्नान करने के बाद दान पुण्य करने का विशेष फल मिलता है जिससे आपके जीवन के संकट दूर होते है.वही पूर्व में किये गये पापों से भी छुटकारा मिलता है.
जाने क्या है माघ पूर्णिमा की सही तिथि
अगर साल 2026 में माघ पूर्णिमा की बात की जाए हो तो यह 1 फरवरी को पड़ रही है.हिंदू पंचांग की माने तो माघ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 1 फरवरी 2026 की सुबह 5:52 बजे होगी और इसका समापन 2 फरवरी 2026 की सुबह 3:38 बजे होगी.इस दिन नदी में स्नान करने के बाद भगवान विष्णु और देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना की जाती है. वही गरीब असहाय और ब्राह्मणों को दान करने की परंपरा है.दान की बात की जाए तो इसको लेकर भी आप लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस दिन कुछ ऐसी चीजें है जिसको दान करना आपके लिए नुकसानदेह भी हो सकता है. ऐसे में चलिए जानते है वह कौन सी चीजें है जिसका माघ माघ पूर्णिमा के दिन भूल कर भी दान नहीं करना चाहिए.
इन चीज़ों का कर सकते हैं दान
आपको बता दे कि माघ पूर्णिमा के दिन गरीबों या ब्राह्मणों को कपड़ा तेल, गुड़ घी आदि का दान करना अति शुभ माना जाता है.लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि जब आप गरीबों में इन चीजों का दान करते है तो आपके अंदर कोई भी अहंकार नहीं होना चाहिए. आपके अंदर दया का भाव होना चाहिए.यदि आप घमंड और अहंकार में आकार इन चीज़ों का दान करते है और यह सोचते है कि आप बहुत ज्यादा रईस है.इसलिए दान कर रहे है तो फिर आपको इसका फल नहीं मिलेगा.
भूलकर भी लोहे की चीज ना करें दान
वही बात अगर उन चीज़ो की जाए जिसे माघ पूर्णिमा के दिन नहीं दान की जाती है तो उसमे सबसे पहले लोहे की वास्तु आती है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कभी भी माघ पूर्णिमा के दिन गरीबों या ब्राह्मणों को लोहे की सामान दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शनिदेव की बुरी दृष्टि आप पर पड़ती है.वही आपके बने हुए काम भी बिगड़ सकते है.ऐसे में कभी भी भूल कर मांग पूर्णिमा के दिन लोहे की वास्तु दान ना करें.
नमक के दान से आती है दरिद्रता
पूर्णिमा के दिन नमक भूलकर भी दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में दरिद्रता आती है और आप आर्थिक संकट से जूझते है.इसलिए भूलकर भी इस दिन ब्राह्मण या गरीबों में नमक का दान नहीं करना चाहिए.
काले रंग के कपडे ना करे दान
माघ पूर्णिमा के दिन विशेष तौर पर भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है वहीं इस दिन यदि आप काले रंग के कपड़े काला तिल या काली कंबल दान करते है तो इससे भी नकारात्मक ऊर्जा आप पर हावी हो जाती है.इस दिन आपको रंग-बिरंगे कपड़े दान करना चाहिए वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आने लगती है.
अहंकार में आकर न करे दान
दान का मतलब किसी के ऊपर उपकार करना होता है ना कि नाम के लिए दान करना जब भी आप किसी को कुछ भी दान करें तो वह चीज सही होनी चाहिए फटा पुराना या बिना काम का वस्तु किसी को दान करने से आपको इसका कोई फ़ल नहीं मिलता है इसलिए जब भी आप किसी को कुछ दान करते है तो उपयोगी चीज ही दान करे.
4+