टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिंदू पंचांग के अनुसार साल के 12 पूर्णिमा का अपना खास महत्व होता है, लेकिन चैत्र मास की पूर्णिमा को बहुत ही शुभ माना जाता है, इसके खास होने के पीछे बड़ी वजह ये भी है कि चैत्र महीने के पूर्णिमा के दिन ही हनुमान का जन्म हुआ था. इस साल चैत्र नवरात्री आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जायेगी. इस दिन भगवान बिष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है. वहीं इस साल चैत्र नवरात्री पर चित्रा नक्षत्र का खास संयोग बन रहा है, जो काफी विशेष माना जा रहा है.
इस पुर्णिमा पर बन रहे चित्रा नक्षत्र की वजह से ये पूर्णिमा खास है
आपको बताये कि चैत्र नवरात्री आज सुबह 3 बजकर 26 मिनट से शुरु होकर 24 अप्रैल को 5 बजकर 19 मिनट पर समापन होगा. इस पूर्णिमा पर बन रहे चित्रा नक्षत्र के संयोग की वजह से कई ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिसकी वजह से चार राशि के लोगों की किस्मत चमक जायेगी, तो इस आर्टिकल में आपको हम बतायेंगी की वो चार राशियां कौन सी है, और किस तरह से उनको लाभ मिलनेवाला है.
यह भी पढ़ें
हनुमान जयंती पर बजरंगबली से जुड़ी 4 चीजें ज़रूर लाएं घर, चमक जाएगा भाग्य
हनुमान जयंती इन चार राशियों के लिए शुभ होगा साबित
आपको बता दें कि चैत्र पूर्णिया से मिथुन वालों के अच्छे दिन शुरू होनेवाले है.जिससे जीवन में खुशहाली आएगी. वहीं माता लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ के योग भी बन रहे है.वहीं इस राशि के लोगों की प्रोफेशनल लाइफ में प्रोन्नती होगी.
चैत्र पूर्णिमा कर्क राशि के लिए काफी शुभ है क्योंकि इस राशि के लोगों के जीवन में सुख समृद्धि आएगी. नए दोस्तों का साथ मिलेगा, जिससे कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी.धनलाभ का संयोग बन रहा है.
चैत्र पूर्णिमा वृश्चिक राशि के लोगों के लिए भी काफी विशेष है, माता लक्ष्मी की कृपा से छात्रों के लिए ये समय काफी शुभ है.कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी.
चैत्र पूर्णिमा मकर राशि के लोगों के लिए भी काफी शुभ मानी जा रही है, क्योंकि इन लोगों को दोस्तों की मदद से कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी.रोजगार के अवसर मिलेंगे.
4+